आपके अच्छे भविष्य के लिये चाणक्य के जरूरी 5 बाते 🗿
आपके अच्छे भविष्य के लिये चाणक्य के जरूरी 5 बाते 🗿
1➡️सभी समस्याओ से बचने के लिऐ ,और आपने ,घर- बार ,बीबी बच्चो ,तथा अपनी रक्षा करने के लिऐ _____________________
1⃣ आपत्ति दूर करने के लिए धन को बचाना चाहिए, धन से स्त्री की रक्षा करनी चाहिए , सब काल में स्त्री और धन से अपनी रक्षा करनी चाहिए । -चाणक्य
2➡️ चाणक्य कहते है की , मनुष्य इस जीवन में कभी भी इन 4 चीजो से सन्तुष्ट नही होता और पुरे जीवन में इन्ही के पिछे भागता रहता है________________
2⃣ धन में ,जीवन में ,स्त्रीयों में और भोजन में अत्तप्त होकर सब प्राणी गाए, जायेगे और जाते है । - चाणक्य
3➡️समय की इज्जत करो ,क्योकी समय किसी के लिऐ नही रूकता ,जितना हो सके समय का फायदा ,लाभ उठाओ ____________________
3⃣ समय न के किसी के रोकने से रूकता है। समय अपनी गति से चलता रहता है । समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता । समय अमूल्य है इससे लाभ उठाने वाले ही आगे बढ़ते है । -चाणक्य
4➡️ महान लोगो की गुण देखना चाहिए उनका काम नहीं ,हर आदमी के अन्दर बुराई होता है। पर वह उन बुराईयो का विरोध कर आपने कर्म की ओर ध्यान देखना चाहिए और हर महापुरूष से अच्छी बाते सिखनी चाहिए _________________________
4⃣ महापुरूषों के गुण देखो , उसका काम नहीं । हर महापुरूष में कोई न कोई बुराईयाँ होता है ।
श्री कृष्ण रासलीला रचाते थे । अर्जुन औरत लाये थे । राजा शांतनु धीवर कन्या पर मोहित हो गये थे यह बाते याद रखो , कोई भी महापुरूष अवगुण के बिना नहीं होता। - चाणक्य
5➡️व्यर्थ खर्च करने वाला ,बिना वजाह झगड़ने वाला, लडकीयों पर मोहित होने वाला ,और गतल कार्य करने के लिऐ व्याकुल होने वाले जल्द ही खत्म हो जायेगे ___________________________
5⃣ बिना सोचे- समझे खर्च करने वाला, व्यर्थ झगड़ा करने वाला और सब जाति को स्त्रीयोँ से भोग के लिए व्याकुल रहने वाला मनुष्य शीघ्र नष्ट हो जाता है । -चाणक्य
आपके को हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी कृप्या Comments करना ना भुले
* हमारा अगला Post सब से पहले पढ़ने के लिऐ हमे Follow भी करने सकते है
Thinks for Reading.
Comments
Post a Comment